Wednesday, December 22, 2010
पुणे स्पेशल
परिन्दों को मन्ज़िल मिलेगा
શરાબ
If
Shame
- Milan Kundera in Immortality
Silence
Silence
Tuesday, December 21, 2010
3 Idiots
ज़ैफ़ी के चादर में
पाँव में ज़ीस्त की बेड़ियाँ
माथे के पसीने से
Monday, December 20, 2010
Sunday, December 19, 2010
बर्क़ से जज़बात
शायरी हम क्या ख़ाक तराशें?
- मुश्ताक़
(Feelings like lightning,
precipitate into words -
who am I to carve out poetry?
- Max)
Words
two pairs of eyes
in infinite conversation.
- Raamesh
The longer you interact,
the words get leaner,
often drying up.
- Max
फ़िज़ा से ख़िज़ा तक
एक पलक झबक का -
आपका चले जाना कहर ढा गया|
- मुश्ताक़
(It takes just the blink of an eye
to turn spring into autumn -
you leave, my world ends.
- Max)
2011
Then again after 10 months it will be 1/11/11 and ten days after 11/11/11.
Interesting!
- Max
यादों में तुम्हारी
बातों को हमारी सिर्फ़ तुम ही जान बक्श सकती हो|
सिसकती ज़िन्दगी हो या फिर ज़िन्दा लाश,
आहों में हमारी, सिर्फ़ तुम ही साँस भर सकती हो||
- मुश्ताक़
Osho on silence
it says something,
when the mind is silent,
it says nothing.
Words are the vehicle of the mind,
silence is the vehicle of the heart.
- Osho
मुझे इश्तेहार सी लगती है
जो कहा नहीं वह सुना करो, जो सुना नहीं वह कहा करो|
- मुश्ताक़
हमारी ज़िन्दगी के सारे अन्दाज़े
दी हमने दस्तक पर, वह दरवाज़े निकले
नाज़ुमी* यह बता क्यों कर तेरे दावे ग़लत निकले?
सितारे मेरी ही किस्मत के क्यों सारे ग़लत निकले?
सवालों की जदी ऐसी लगाई ज़िन्दगानी ने,
जवाब आधों के सूझे ही नहीं, आधे ग़लत निकले.
- डा. राजेश रेड्डी
*astrologer
Clutter
haalf-finished drawings
strewn amidst rubble.
- Raamesh
Without real motivation
life is just
a mound of clutter.
- Max
सदियाँ भूल जातीं हैं
एक पल तेरे रूठने से ऐ सितमगार,
तुझे अहसास कहाँ क़यामत ढाने का!
- मुश्ताक़
પતંગિઉં છૂં
આ ચક્ષુ બે ચાર કે ત્રિનેત્ર હોય, સર્વલક્ષી છૂં|
- મુશ્તાક
I don't know if I'm a moth, a hornet or a falcon,
if my eyes be two or four or even a third eye, my vision is all-encompassing.
- Max
વિચારોના વમલ માં
અન્ધારાઓઆં સતત તેજ ઓસરે મઝધારે,
ગાત્રો થાય શિથિલ ને હૃદય થાય સ્થિર ત્યારે,
Sunday, December 12, 2010
Bird
because it trusts not on the strength of the branch but on its own wings.
- Anonymous
The fool
- F. Nietzsche
Pharaoh ants
tiny pharaoh ants
scurry about.
- Raamesh
Survival of the fittest,
said the dying lion
to the pharaoh ants.
- Max
Mud
A coffin lowered
into the mud
- Raamesh
From the mud
of muddled thinking,
I went into
a deeper sinking.
- Max
मैं जो काँटा हूँ
मैं हूँ अगर फूल, तो ज़ुल्फ़ों में सजा ले मुझको!
अनजान
यह रूह
वह वक़्त के साथ पीले तो पड़ जाते हैं,
लेकिन रहते वही हैं
- जावेद सिद्दिक़ी, तुम्हारी अमृता
Silver
in its cold shine,
or in the soft tinkles
of the anklets on your feet?
- Raamesh
Silver and gold,
two sisters,
one soft, soothing
and peace-inducing;
the other bold, brassy
and war-mongering.
- Mmax
Friends
At twenty, you feels friends and your lover are best.
At thirty, you feel your friends and your life partner are best.
At forty, you feel your friends and your kids are best.
At fifty, you feel your friends and relatives are best.
At sixty, and even till your death, you feel your friend is the best.
People may leave you in any part of life, but friends never leave you at all!
- Anonymous
If you don't act Foolish...
- Anonymous
Inner moral imperative
- Milan Kundera, Immortality
मौत
ज़िन्दगी में दो मिनट कोई मेरे पास न बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे,
कोई तोहफ़ा न मिला आज तक मुझे
और आज फूल ही फूल दिये जा रहे थे,
तरस गया मैं किसी के हाथ से दिये वह एक कपडे को,
और आज नए नए कपडे ओढाये जा रहे थे,
दो कदम साथ न चलने को तैयार था कोई,
और आज काफ़िला बनाकर जा रहे थे...
आज पता चला कि मौत इतनी हसीन होती है,
कम्बख़्त हम तो यूँ ही जिए जा रहे थे!
नफ़रत के मामले में
मगर दोस्ती के मामले में हम बहुत सच्चे हैं
हमारी सच्चाई भी इसी बात पर कायम है
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
- अनजान
मौसम नहीं जो पल में
ज़मीन से दूर कहीं और ही निकल जाऊँ,
पुराने वक़्त का सिक्का हूँ मुझे फेंक न देना,
बुरे दिनों में शायद मैं ही चल जाऊँ!
- अज्ञात
ख़ूबसूरती
कल तक तो मेरे हुस्न से दूर दूर तक वास्ता न था
- आशिक़ा 'तन्हा'
Endeavour
- Max
Lost in love
in my love for thee,
willst thou also be
as lost as me?
- Raamesh
When in love
you can't use navigation,
anything but your
own mind's eye.
- Max
Sunday, December 5, 2010
परवाज़
अभी इश्क़ के इम्तेहाँ और भी हैं|
तू शाहीन है, परवाज़ है काम तेरा,
तेरे सामने आसमाँ और भी हैं|
इसी रोज़-ओ-शब में उलझकर ना रह जा,
के तेरे ज़मन ओ मकान और भी हैं||
मंज़िल-ए-दुश्वर
पगले कहीं रोने से शब-ए-हिज्र ढले हैं?
इश्रत जौनपुरी
Friday, December 3, 2010
धूप में निकलो
पाल लो एक रोग
दोस्ती से डरते हैं
चन्द मासूम पत्तों का ल
Stained glass windows
सहरा-ए-तन्हाई
काँटों की सेज है
गुल्ली डन्डा सा खेल नहीं
ज़माना देखे और
Saturday, November 6, 2010
કાચના ફૂલશી મૃદુતાજ
તમે શૂં જાનૂં કેતકેતલી ભટ્ટિયોએ ઑગાલ્યો છે મને?
- મુશ્તાક
Do you only see the delicacy
of glass flowers in my face?
How would you know how many
furnaces have refined me?
- Max
ख़ुशी के आरज़ू में
आन्धी ऐसी चली के अपने भी क्हॊ गए,
क्या ख़ूब था उनका अन्दाज़ ए मोहब्बत,
प्यार देने आए थे और पल्कों भिगो गए
- अज्ञात
Friday, November 5, 2010
એક પંખી આવી
પંખર ને વસન્ત મા ફેરવી ગયૂ
- મિત્રા પટેલ
A bird came and made a sweet call,
thus converting autumn to spring.
- translation by Max
Incomplete riffs
खिलना और बिखरना,
हँसना और निखरना,
फूलना और सँवरना,
मक़सदी हयात गर्च
*
जी और क्या होगा,
उगना और उभरना,
उड़ना और उमटना...
*
वह याराना जिसमें तलब-ए-वस्ल* ना हो,
एक शानदार दस्तरक़्वान** है,
जहाँ सिर्फ़ तस्वीरें परोसी गईं हो
*craving for a tryst
** tablespread
Life
to this average planet
hung upon an average star?
Why couldn't there be life elsewhere
when the cosmos clangs
with fearsome upheavals,
colossal gravity
runs amok in blind circles,
the minuscule atom hides Hiroshimas,
the cool breeze ruffling my hair
is a childsized twister,
and awesome tsunamis lurk
beneath a groaning sea?
Why would Homo sapiens
be just an ant colony
on a forgotten island?
Oh where is the sense in this
chirpy kaleidoscope,
fecund and reticent?
- Max
મન ના ઘોડાપુર
મન ના ઘોડાપુર ને આ પરવતોંના ધોવાં
સાથે કઈંક જોડાન હશે?
- મુશ્તાકCould there be a link between
the raging floods in my heart
and this erosion of the hills?
- Max
Wednesday, November 3, 2010
Happy Diwali
Tuesday, November 2, 2010
TWENTY-NINE LINES TO MAKE YOU SMILE
TWENTY-NINE LINES TO MAKE YOU SMILE
1. My husband and I divorced over religious differences. He thought he was God and I didn't.
2. I don't suffer from insanity; I enjoy every minute of it.
3. Some people are alive only because it's illegal to kill them.
4. I used to have a handle on life, but it broke.
5. Don't take life too seriously; No one gets out alive.
6. You're just jealous because the voices only talk to me
7. Beauty is in the eye of the beer holder.
8. Earth is the insane asylum for the universe.
9. I'm not a complete idiot -- Some parts are just missing.
10. Out of my mind. Back in five minutes.
11. NyQuil, the stuffy, sneezy, why-the-heck-is-the-room-spinning medicine.
12. God must love stupid people; He made so many.
13. The gene pool could use a little chlorine.
14. Consciousness: That annoying time between naps.
15. Ever stop to think, and forget to start again?
16. Being 'over the hill' is much better than being under it!
17. Wrinkled Was Not One of the Things I Wanted to Be When I Grew up.
18. Procrastinate Now!
19. I Have a Degree in Liberal Arts; Do You Want Fries With That?
20. A hangover is the wrath of grapes.
21. A journey of a thousand miles begins with a cash advance.
22. Stupidity is not a handicap. Park elsewhere!
23. They call it PMS because Mad Cow Disease was already taken.
24. He who dies with the most toys is nonetheless DEAD.
25. A picture is worth a thousand words, but it uses up three thousand times the memory.
26 . Ham and eggs... A day's work for a chicken, a lifetime commitment for a pig. (how true)
27. The trouble with life is there's no background music.
28. The original point and click interface was a Smith & Wesson.
29. I smile because I don't know what the heck is going on.
Appreciate every single thing you have, especially your friends! Life is too short and friends are too few !
A young cowboy from Oklahoma goes off to college. Half way through the semester, he has foolishly squandered all his money.
The kid went on to law school and now serves in Washington D.C. as a congressman |
तू ही बता ए ज़िन्दगी
पर एक हँसी के लिए वक़्त नहीं|
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिए ही वक़्त नहीं|
माँ की लोरी का अहसास तो है,
पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं|
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं|
सारे नाम मोबाइल में हैं,
पर दोस्ती के लिए वक़्त नहीं|
ग़ैरों की क्या बात करें,
जब अपनों के लिए ही वक़्त नहीं|
आँखों में है नीन्द बड़ी,
पर सोने का वक़्त नहीं|
दिल है ग़मों से भरा हुआ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं|
पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े,
कि थकने का भी वक़्त नहीं|
पराये अहसासों की क्या कद्र करें,
जब अपने सपनों के लिए ही वक़्त नहीं|
तू ही बता ए ज़िन्दगी,
इसज़िन्दगी का क्या होगा,
क हर पल मरने वालों को,
जीने के लिए भी वक़्त नहीं|
- अज्ञात
Thursday, October 28, 2010
Perfect Kneader
My soul angrily bleeds words.
The Perfect Kneader like a
jeweller merrily kneads words!
- Max
अचानक बरसती है ज़िन्दगी
अगर बदगुमानी पे उतर आए कभी तो, सँवारे नहीं सँवरती है ज़िन्दगी|
रिश्तों पे उठ आएँ बेबाक बवन्डर, तो गुज़ारे नहीं गुज़रती है ज़िन्दगी|
ज़ीस्त की हरियाली होते ही ख़त्म, मशक़्क़त के सहरा ढाते हैं सितम,
ख़ुशियों के फ़व्वारे क्यों न उभर आएँ, फिर भी मुँह फेरकर किलसती है ज़िन्दगी|
मुख़्तलिफ़ हालात की ज़िद्दी सोहबत से फैल जाए सूखापन,
बीच परेशानियों के भी यूँह ही अचानक बरसती है ज़िन्दगी|
- मुश्ताक़
न समझा है न समझेगा
सर पटकने के माहिर हैं हम, और पटकने से क्या पाना,
ग़म ओ खुशी चले आते हैं मुसलसल उम्रभर,
जज़्बात भरते हैं आप-ओ-आप, लगे न कोई बहाना,
दिल को जबसे बना रखा है है कारवाँसराई हमने,
बस यूँ ही चलता रहा लोगों का आना जाना|
- मुश्ताक़
ज़िन्दगी
ज़िन्दगी वह नहीं है जो हम सोचते हैं, ज़िन्दगी वह है जो हम जीते हैं|
- अज्ञात
Signal
Lady: Mister, please let me go. I am a school teacher, I am getting late for my class.
Inspector: Aahaa, so you are a teacher. I have waited for this moment all my life. Take a notebook and write down I WILL NEVER BREAK A TRAFFIC SIGNAL 500 times.
ख़ामोशी की रेत में
मेरी शख़्सियत दो बून्द जज़्बे ना टपकने से सुकड़ जाती है
मुश्ताक़
Wednesday, October 27, 2010
Love and Madness
फूक है, चान्द है, क्या लगता है,
भीड में सबसे जुदा लगता है|
उसकी कुरबत में अजब दूरी है,
आदमी हो के ख़ुदा लगता है|
उसके होंठों से में अब क्या माँगूँ,
जो भी कहता है दु'आ लगता है|
शोर है दिल में कुछ इतना रशीद,
मुझको सन्नाटा सदा लगता है|
- अज्ञात
हमने देखे हैं
सामने जिसके वह सचमुच का ख़ुदा कुछ भी नहीं
डा. राजेश रेड्डी
कानों को झूठ सुनाने...
सच कहे के चौंक जाता हूँ अपनी ज़ुबाँ से
- नीदा फ़ज़ली
Tuesday, October 26, 2010
यूँ अधूरापन बख़्शे चले जाना
दूर अकेलापन, जश्न-ए-दोस्ताना, कुछ दिन खला तो होगा,
और तिलस्मी दुनिया तोड़नेवाला भी कोई दिलजला तो होगा,
हुस्न जोबन शबाब शरारत निगाहें मुस्कान - क्या कुछ नहीं
इन जादुई अस्बाब पर भी कोई मिट चला तो होगा,
तुम्हारे प्यार के फ़लक में परवाज़ का आदि है ज़माना,
लगते ही चोट दिल पे अचानक, कोई गिर पड़ा तो होगा|
- मुश्ताक़
It must've been tough to vanish
After gifting me with insatiation;
Far off, solitude and friendly revelry,
Must have pinched you;
And to break the magical trance
There must've been a spiteful villain too;
Beauty, youth, splendour, mischief, eyes, smiles
- nothing you lack;
Someone must've sacrificed himself
On this magical arsenal too;
The whole world is used soaring
in your love's skies;
With a sudden heartbreak,
Someone may have dropped down too.
- Max
बाँट रहे हो दुनिया भर से
पर ना जाने क्यों लगता है
सिर्फ़ हम ही से कह रहे हो,
जाने अनजाने में जो यह अपने
नसूर ज़ख़्म बेपरदाह कर रहे हो|
दर्द आपकी हक़ीक़त का
कुछ यूँ छू जाता है हमें,
लगता है जैसे जिस्म को जान से
मिला रहे हो|
- अश्लेशा
Sunday, October 24, 2010
क्या बात है
यूँ पलट जाए ज़िन्दगी तो क्या बात है,
तमन्ना जो पूरी हो ख़्वाबों में,
हक़ीक़त बन जाए तो क्या बात है,
लोग मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझे,
बिन मतलब कोई आए तो क्या बात है,
क़त्ल करके तो कोई भी ले जाएगा दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है,
जो शरीफ़ों की शराफ़त में बात ना हो,
एक शराबी कह जाए तो क्या बात है,
ज़िन्दा रहने तक तो ख़ुशी दूँगा सबको,
किसी को मेरी मौत पे ख़ुशी मिल जाए
तो क्या बात है!
- अज्ञात
Sunday, October 17, 2010
Seedhe he sidhe chale agar hum
ulta-seedha kuchh hi nahi kiya,
plastic ki nali-se seedhe rahe,
vaisa jiya bhi to bhala kya jiya!
- Max
Monday, September 13, 2010
कभी ग़ुश खा लें...
बरा ए महरबानी -
राह में अंगारे आपही का तोहफ़ा हैं
- मुश्ताक़
हमने देखा है...
जो नहीं पीते, अमुत को उनसे किसने देखा है दरग़ुज़ार करते?
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
बुनियाद
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती
- मुनव्वर राणा
ख़ुद को पढ़ता हूँ...
एक वरक रोज़ मोड़ देता हूँ...
इस क़दर ज़ख़्म है निगाहों में,
रोज़ एक आईना तोड़ देता हूँ...
कांपते होंठ, भीगी पलकें,
बात अधूरी ही छोड़ देता हूँ...
रेतके घर बना बना के फ़राज़,
जाने क्यों ख़ुद ही तोड़ देता हूँ
- अहमद फ़राज़
क्या काम सुराही से
वह आँख सलामत है, मैख़ानों से क्या लेना
- अज्ञात
Wednesday, September 8, 2010
ख़ुदा गवाह
कहीं कोई न होता आतिश ए मुहब्बत मे तन्हा,
तब ख़ुदा गवाह होता|
- M.R. रंजन
टूटे काँच का ढेर
तुम्हारी आँख का कोहिनूर अब टूटे काँच का ढेर है|
- मुश्ताक़
मानो या न मानो
यह ख़ुशनुमा समा आपसे वबस्ता है|
मेरे अन्दर बेशुमार हरकतों का सुस्ताना,
अनगिनत बेनाम वेहशतों का घुल जाना,
आपकी आमद से वबस्ता है|
मेरे सहमे दिल में हज़ार ज़ुबानें फूट निकलना,
मेरे वजूद के हर रोंगटे पे आँख खुल पड़ना,
मेरे सुखी ज़िन्दगी और रंगीन ख़्वाबों की
विलायत के बीच सुरंग खुलना,
आप ही की बदौलत है|
नज़र घुमाऊँ और यह जलवे कहीं
ग़ायब न हो जाएँ, ख़ौफ़ सा लगता है|
वह डर भी आपकी वजह से ही है|
- मुश्ताक़
या रब
दे और दिल उनको, ना दे तो दे मुझको ज़ुबाँ और
- अज्ञात
फित्नत की जुद्द
न दुश्मनों की चालाकियाँ -
मेरी तबाही क्यों न हसे मुझ पर,
फित्नत की जुद्द में खुद ही जो निकला
- मुश्ताक़
(फित्नत की जुद्द - root of mischief)
दोस्ती का रिश्ता
न जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा है,
तेरी आँखों से झलकते दर्द की कसम,
यह दोस्ती का रिश्ता मोहब्बत से गहरा है
- अज्ञात
ક્યાંક ધોધમાર વરસદ વરસી જાય છે...
તૉ ક્યાંક એક બૂન્દની તરસ રહી જાય છે!
કોઇક ને મલે છે હજાર ચેહરા...
તો કૉઇક એક ચેહરા માટે તરસી જાય છે!
- મુશ્તાક
(Somewhere it rain torrentially...
and somewhere thirst lingers on for even a drop!
Someone gets a thousand faces...
Someone thirsts for just one face!
- Max)
NDA Road
low clouds flirting
with treetops
sculpt surreal
tableaux. I could
break outta my
skin, into a wispy
entity.
- Max
Tuesday, September 7, 2010
Words
as you leave minor bugs behind,
thoughts streak through like lightning,
but words are difficult to find!
- Max
Giving
I wondered.
Then I lost you.
- Alaka
Could give you
a whole new universe,
if your heart could
verbalise it all.
- Max
Sunday, August 22, 2010
Hope
curls up with the caress of a
'touch-me-not',
hope embraces the faltering
steps of a toddler.
- Nuzhat
Tuesday, August 17, 2010
दोस्ती
जैसे मीट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,
लेकिन...
दोस्ती निभाना इतना मुश्किल है
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना
अज्ञात
इलाज-ए-फसुर्दगी
ऐ चान्द डूब जा के तबीयत उदास है
अज्ञात
फ़ुसून - जादू (enchantment / magic)
इलाज-ए-फसुर्दगी - treatment of depression
शरारत
अभी किसी का परी रुख चहरा उभर आया,
शरारत तेरी है ऐ बादल या मेरे मनचले दिल की?
- मुश्ताक़
થારો મારો સમ્બન્ધ
કદી ના ઠુકે મોરલો, ના ચરકે ચકલી ને ના ફરકે તેતર,
ના પડે પગદન્ડી, ના થાય સંવનન, ને ના થાય વવેતર
- મુશ્તાક
(Our relationship is like a haunted mansion or a widow's farm,
Never a peacock's call nor a sparrow's shit-drop, nor a partridge's bustle,
nor a walking trail, nor cootchie-cooing, nor seeding!
- Max Babi)
क्या बात है
तमन्ना जो पूरी हो ख़्वाबों में, हक़ीक़त बन जाए तो क्या बात है
लोग मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझे, बिन मतलब कोई आए तो क्या बात है
क़त्ल कर के तो कोई भी ले जाएगा दिल मेरा, कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है
जो शरीफ़ों की शराफ़त में बात न हो, एक शराबी कह जाए तो क्या बात है
ज़िन्दा रहने तक तो खुशी दूँगा सबको, किसी को मेरी मौत पे खुशी मिल जाए तो क्या बात है
अज्ञात
Monday, August 9, 2010
आँखें मून्द लूँ
आँखें खोल दूँ तो एक सहरा नज़र आता है,
पलक झबक का फासला है सुख और दु:ख के दर्मियाँ,
सलाख़ें मोड़ दूँ तो एक पहरा नज़र आता है
आला दीमाग़ शोला सा दहक उठे जिसका वही,
आँखें मूँद लें तो एक बहरा नज़र आता है
- मुश्ताक़
माँ
कभी कभी नीन्द में ही मांझ डले जिसने बरतन,
बीच में ही उठकर साफ़ किये मेरे दान्त,
कभी कंघी की, कधी बसता किया तैयार,
कभी कभी किताबों में भी दिखी है वह,
कभी किताबों से बड़ी हो गई अक्षरों की तरह जो,
सावधान करती रही मुझे हर रोज़,
जैसे सुबह उसे ही बैठना है इमतेहाँ में,
उसे ही हल करना है सवाल तमाम,
और पास होना है अव्वल दर्जे से,
मेरे फ़ेल होने का नतीजा मुझसे बहतर जानती है माँ,
और मैं 'तन्हा' फ़ेल नहीं हो सकती
यह बात मुझे जयदा मानती है माँ
- आशिक़ा 'तन्हा'
Sunday, July 18, 2010
લહરાતી ડાળો
નાચે બિન્ધાસ્ત, તાક્યા કરૂં,
હૂં મુક-બધિર
મુશ્તાક
(Swaying branches keep
dancing without a care,
I stare, deaf-and-dumb.
- Max)
ख़ामोशी
बीच गर्मियों के, बर्फ़बारी सही नहीं जाती
- मुश्ताक़
ભટકતો બાળક
સ્મૃતિ પટ પર અફળાતો તારક છૂં,
છૂં પછો મૃદુ સહિષ્ણુ 'ને સાળસ પણ,
જીવન તટને ધમધમાવતો ત્રાતક છૂં
- મુશ્તાક
(Am a child wandering on the seashore,
Am a star head-banging on memory-plains,
In addition, am soft, tolerant and likeable,
Am a wizard's spell causing quakes in life-plains
- Max)
Life
pours with a wild
frenzy like the
Cherrapunji rains of
the Khasi hills.
Sometimes it
drips reluctantly as
in the dry farmlands
of Rajasthan.
And sometimes
life flows unihibitedly,
with no set path,
serenely like the
ancient river
Brahmaputra.
- Nuzhat
On Waking
screaming, wild-eyed
and shuddering.
limbs paralyzed,
heart racing and
tongue in a yogic tangle.
it takes a while
to realize
your silence asphyxiates.
- Max
मसाईल
जैसे मुफ्लिसि एक 'तन्ह' बच्चे की शरारत छीन लेती है
अशिक़ा 'तन्हा'
दस्तूर-ए-दुनिया
दस्तूर-ए-दुनिया है, कोई थोप दे कोई झेल ले
- मुश्ताक़
Luck
Max: Luck is the lazy man's ventriloquist dummy. Idiots swear by the magic, people like u or me know 'no pain, no gain'.
Me?
Dreaming
Working
Creating
Mentoring
Absorbing
Influencing
Mediating
paraphrasing
Exulting
Grieving
Walking
Resting
Dreaming...
Epiphany
the half-awakened man
(like myself)
toiling all his life
just to realise
the utter vulnerability
of life
or the pointlessness of life.
We can see through it
but cannot really do much about it.
- Nimesh
વૈશ્યા
ધૂપકલા રી સાઁઝ
જન જન રા તન્તા મા,
વૈશ્યા રેગી બાઁઝ
- આશિકા 'તન્હા'
सर्दियों की सुबह भरी,
सर्दियों की साँझ,
जन जन के मसले में,
वैश्या रह गई बाँझ
- आशिक़ा 'तन्हा'
नसीब
मुझको लगाए गले वैसा रक़ीब कहाँ,
ज़माने लाख तड़पे जलन से
मुझसे जुद न हो तुम वैसी तरक़ीब कहाँ
- अज्ञात
Friday, July 16, 2010
मुझको मुझमें जगह नहीं मिलती
कौन फिरता है दर बदर मुझमें,
मुझको मुझमें जगह नहीं मिलती
वह है मौजूद इस कदर मुझमें
अज्ञात
A balanced life
- Robert Fulghum
मिलने की आरज़ू
ख़्वाहिश-ए-दीदार में सब कुछ गवा दिया
किसी ने दी ख़बर वह आएँगे रात को
इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया
अज्ञात
Tuesday, July 13, 2010
Love's words
and how
you'll find love
sitting in the room
called heart.
You never know for how long,
hence its only right
to give it
all the words you can find
or else it leaves behind -
a silent, haunting song.
- Priyesha Krishnan
Sunday, June 27, 2010
यकीनन तुमने ही...
यकीनन तुमने ही उसे छुआ होगा...
वरना झरनों में इतनी रागिनि कहाँ होती
यकीनन तुमने ही कुछ गुनगुनाया होगा...
वरना इन्द्रधनु में इतने रंग कहाँ होते
यकीनन तुमने ही कुछ कमाल किया होगा...
वरना हम भी इतने इश्क़ मिज़ाज कहाँ होते
यकीनन तुमने ही कुछ जादू किया होगा
- शिल्पा देसाई
Thursday, June 24, 2010
ख़ुद ही से ख़ुद का फ़ासला
ख़ुद से मोहब्बत का हौसला भी रहा,
क़ुरबत भी रही ता-क़यामत ख़ुद ही को पाने की,
'तन्हा' ख़ुद ही से ख़ुद का फ़ासला ता-उम्र रहा
आशिक़ा 'तन्हा'
तीखी सी दिल्लगी
फरेब करें वह तो दहक जाये बन्दगी,
क़लम में उनकी जो जादू है, ज़ुबाँ में कहाँ,
देते हैं सबक वह करके तीखी सी दिल्लगी
- मुश्ताक़
शिद्दत
के सारी कायनात ने
मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है!
अज्ञात
तुम्हारी याद
तुम्हारी याद जब डकैती डालती है,
मेरी ज़ुबाँ एक अनजाने सी
मुझे ताकती, घूरती, दाँडती है.
- मुश्ताक़
Trees
with a whispering sun
refreshes.
A lane of young trees
sway like kids left alone.
One tall, geriatric,
leafless stalk,
tied to a shorter one
has grown bent.
Landlady barren,
maidservant fecund,
implies the blooming stump.
- Max
Thorns
like a rose in the garden,
You have to learn the art
of adjusting with the thorns!
- Anonymous
Butterflies
in the summer breeze.
No ugly crease
on its gossamer wings.
Is this why they are
short-lived?
- Nuzhat
Two forwards
यह करम होश में रहकर नहीं देखे जाते!
- बेनाम
जो सफर इख़्तियार करते हैं,
वह मंज़िलों को पार करते हैं,
बस एक बार चलने का हौसका तो रखिये,
ऐसे मुसाफ़िरों का रस्ते भी इन्तेज़ार करते हैं!
- बेनाम
Truth!
unhappy, frustratd
evn disgustd.Not
an actor whose
mask won't peel
off nor a zealot
who adopts a
worm's eye view,
nor a scoundrel
who could
kill protectng
imagind lines on
maps. I'd rather kill
honor than go for
honor-killing. I'll be
despised by all,as I
jst can't take
sides. Truth!
- Max Babi
Friday, June 4, 2010
आँसू
मत बहाओ आँखों से आँसू, क्योंकि, इन्हें देखकर भी कोई जीता होगा
- मुश्ताक़
मेरी तन्हाई
कुछ तीन-चार डज़न कड़वी सी शिकायत,
मिलकर भी नहीं फ़नाह होती मेरी तन्हाई,
बरा-ए-करम मेरा अक्स लौटाते जाना बाशराफ़त
- आशिक़ा 'तन्हा'
Tuesday, June 1, 2010
लहजे का करिशमा
वह बात भी कह जाए, मेरा दिल भी दुखे ना!
- जान निसार अख़तर
ग़म
जिस का भी ग़म मिला अपना बना लिया,
ग़म अपना सुनाने को जब न मिला कोई तो,
आईना रख के खुद को सुना लिया
- लेखक अज्ञात
પ્રણય
તૂ નયન સામે નથી તૉ પણ મને દેખાય છે!
- બેફામ
(Uselessly love is maligned as blind,
you're not in front of my eyes, yet I can see you!
- translated by Max)
The truth
black nor white,
nor square nor round,
nor cubic nor pyramidic,
nor an army of red ants
nor a clutch of clucking hens.
Nor a stutter of a gun
nor deadly looks.
It's a momentary whorl
in a placid sea,
a sudden chill
on a torrid afternoon.
A leftover patch
from a faded dream.
An inking denied.
- Max
Twenty-four hours
being somebody you are not.
Another eight hours,
you fight emotional cobwebs
spurting from a deep knowing well.
And last eight hours
your petite mind shuts
under sheets of pure fatigue.
Who'll envy you but
a masochistic poet?
- Max
मासूम बेदिली
दूर अकेलापन, जश्न-ए-दोस्ताना कुछ दिन ख़ला तो होगा,
और तिलस्मी दुनिया तोड़नेवाला भी कोई दिलजला तो होगा
हुस्न जोबन शबाब शरारत निगाहें मुस्कान क्या कुछ नहीं,
इन जादुई असबाब पर भी कोई मिट चला तो होगा,
तुम्हारे प्यार के फ़लक में परवाज़ का आदी है ज़माना,
लगते ही चोट दिल पे अचानक कोई गिर पड़ा तो होगा
दिल कहाँ सब के सिर्फ़ संगतरश ही बनाते हैं 'मुश्ताक़',
तुम्हारी मासूम बेदिली से भी कोई हिल गया तो होगा
- मुश्ताक़
Saturday, May 29, 2010
मिट्टी के बरतन
जिस्म सुलगा है तेऱी याद में ईंधन की तरह,
इस बुलन्दी से तुमने मुझे नवाज़ा क्यों था,
गिर के टुट गये 'तन्हा' मिट्टी के बरतन की तरह
- आशिक़ा 'तन्हा'
दरार
नाच उठती हैं नज़रें,
तुम्हारी ख़ामोशी की ज़िद्दी दीवार में एक
दरार दिखने के साथ
- मुश्ताक़
Thursday, May 27, 2010
फ़नाह
आप ज़हर भी दो मगर प्यार से,
हमतो आप पर फ़नाह होने के बहाने ढूँढते हैं
मुशाहिद
तरन्नुम
वरना आरामतलबी के ज़ख़्म तरन्नुम नहीं बना करते
मुश्ताक़
यादों की हिरासत
शायद पहला क़ैदी हूँ जिसे अज़ादी नागवर रही
- मुश्ताक़
Monday, May 24, 2010
क्या फ़रमाते हैं?
इस चीज़ को अंग्रेज़ी ज़बान में क्या फ़रमाते हैं?
- मुश्ताक़
Wednesday, May 19, 2010
Monday, May 3, 2010
The Puppeteer
suspended on coloured wings of butterflies.
The glee on the puppeteer's face as he
abundantly plays with the day's strings.
The thrill of endless possibilities.
- Nuzhat
Bios-fear
Bios-fear!
The Stake
were burnt at the stake
by the church during
medieval times. Were the
self-deluding clerics
not born of mothers?
- Max
Metal
in metal fatigue studies
deals with mean stress!
- Max
Goodman diagram:
explaining metal stress to
relieve mental stress.
- Raamesh
Two days of metal
fatigue lectures have caused us
all mental fatigue!
- Max
Don't beat the metal
so much, it becomes me-n-tal!
- Alaka
Beating the shit out
of metal brings out
unexpected magic!
- Max
Butterfly
footloose and fancy free,
sucking, glued to the same flower,
on the same crazy tree?
- Max
Civilisation
their masks and chase you, yapping
and snapping at your heels?
- Max
Civilisation
is a passion play of masks,
barely hiding fangs.
- Raamesh
Has any civilisation
purged uncivilised
outer fringes?
- Max
Civilisation:
fragile Venetian glass that
bottles seething rage.
- Raamesh
We produce rage like
mucus, phlegm, semen. Or fart,
pee and helpless shit?
- Max
Civilisation:
Zoo that restrains
baser instincts.
- Alaka
Commoners giggle
at mummified kings who
slaughtered their ancestors.
- Raamesh
Human power so
transient, ephemeral,
intoxicates.
- Max
Dreams
are the forgotten inklings
of the Gods.
- Ben Okri
Dreams: Freakish inspirations
sneaking into alien visuals?
Mind's mischief braving
territories inaccessible?
Or intellect's revenge
on placid blocks of mundanity?
- Max
Maneater
thronging my avenues,
besieging my soul
and terrorizing my heart
- even a maneater
with fire in the belly,
I would clasp to my bosom.
- Max
Wednesday, April 21, 2010
Whtz Max?
A metallurgist.
How dz dat sound?
Bald n tantalizing?
A lollipop?
A 2" hole in a
bedsheet showing
my ear n sm hair?
- Max
Storm
unceasingly changing hues. Clouds barge in
tantalizingly close, self-possessed, unbucking,
and in time, slither away. The dark , massive,
brooding ones turn the air moist and electric,
the thin wisps seem to shoot down and hug me.
My fevered anticipation, shudders when dry
static crackles. I ball up with clustered
worries. My seeds will rot. Pastures of heaven
won't ever grow here.
- Max
Maps
I stare at the urban maze.
Do you know the way out of this human mess?
A Muezzin's call for prayer resonates
in the dark air from a nearby mosque.
Will rolling out the prayer mat this time
find me my lost map?
- Nuzhat
The only maps we
ought to follow are hidden
deep in our genes.
- Max
Me
a monkey on my back.
Its self-amusement
generates a darker shade
of ugliness in people.
The teenager inside,
crouching but defiant
has been locked up in an
abandoned toilet
where lumps of reality
crawl and sting.
The mellow middle-aged man
in me lies inert
inside a gulag where devils
would fear to tread.
Cerebral dazzle transcribes
sense in an invisible ink.
Now I'm accosted by fatigue,
aches and heartbreaks,
touts out for petty blackmail.
- Max
Thursday, April 8, 2010
ख़िलवत हो...
और हो माशूक सामने,
झाहिद! तुझे कसम है
जो तू हो तो क्या करे?
- नवाब इमानुल्लाह ख़ाँ
Writing and thinking
I'm a clerk,
If I don't write but do think,
I'm shooting in the dark,
If I don't write and don't think,
I'm living life daily, for a lark.
- Max
Faith
though sorrows
fall like rain, and
troubles swarm like
bees about a hive;
Ishall believe the
heights for which I
strive are only
reached by anguish
and by pain; and
though I
groan and tremble
with my crosses, I
yet shall see through
my severest losses,
the greatr pain.
- Nuzhat
यह मिलना
जज़बों से लदबद जब दिल ना हुआ,
हर उम्मीद की कलि लहराती रही,
एक अरमान का ना खिलना हुआ|
- मुश्ताक़
रिश्ता
घनी रात बनकर
छा जाती है|
तबतबतुम्हारे
हँसते अल्फ़ाज़
जुग्नू से फुदककर
अन्धेरे में
घुल जाते हैं|
वक़्त से शिकस्ता
यादें जवान होते ही,
फैल कर अफ़साना
बनती हैं|
ख़यालों से
महीनतर है हमारा
यह नाज़ुक रिश्ता|
- मुश्ताक़
(बरहा - often; जुग्नू - firefly; फुदकना - to frisk around; शिकस्ता - defeated; महीनतर - finer)
Monday, April 5, 2010
ख़ौफ़ के बादल
बिना ख़ौफ़...
और मैं गुमसुम देखता रहता हूँ|
यह कभी भाँप की चादर से
बारीक़ होते हैं तो कभी
समुन्दर से गहरे|
कभी तसव्वुर से भी तेज़तर
और बर्क़ से ज़्यादा तबहियफ़ता,
या फिर बढ़ती उम्र से
खामोश पर पुर असर|
यह बरहा लौटकर,
बस जातीं हैं मौसम की
ज़िद्दी रंगीनियों की तरह|
मुश्ताक़
રડ્યો હશે...
એટલે જ અટલો ખારો હશે
અકાશ અથાગ વરસ્યૂ હશે...
એટલે જ અટલૂ ખાલી હશે
- શિલ્પા દેસાઇ
क़यामत
आगबबूले उछल निकले,
पहाड़ों को डुबोई समन्दर,
इसे मैं क़यामत नहीं समझता|
तुम न र्हो मेरी नज़्म सराहने,
सोच के लरज़ता हूँ|
- मुश्ताक़
तमाशा
जो तमाशा नज़र आया उसे देखा समझा -
और जब समझ आई तो दुनिया जको तमाशा समझा
- 'बेख़ुद' दहल्वी
आतिश-ओ-ज़हन
न ख़लिश कम हो पाई,
कमनसीबी के कारवाँ लपकते रहे,
न अक़्ल काम आई,
न आतिश-ओ-ज़हन कम हो पाई|
- मुश्ताक़
ख़लिश
दिल्लगी की ज़ोरतलबी सहलाती सुलाती है,
ख़लिश जब आ टपके तन्हाई के आग़ोश में,
रिन्दगी की जोहुकमी फुसलाती बुलाती है|
- मुश्ताक़
वजूद क मक़सद
मुसलसल् ख़्वाहिशों का हवस,
या मेरी बरकत क पुर-असर इस्तेमाल?
- रामेश & मुश्ताक़
कुछ इस तरह
अपने साथ ले चला हूँ
जैसे मेरे वजूद में
एक ज़बरदस्त सूरख हो,
एक ख़लिश जो परदा-नशीन
और ख़्वाबिदा हो|
क्यों न उम्र सितम ढाये,
बुज़ुर्गी खण्डर कर दे
मेरी शक़्सियत को,
तुम्हारा शबाब मुझे
अन्दर से झुलसता रहेगा|
- मुश्ताक़
इश्क़ मुबारक
उन्हें इश्क़ मुबारक,
जिनको नहीं तन्हा
हम याद आए
उन्हें इश्क़ मुबारक,
मासूम से अरमानों
की मासूम सी दुनिया
जो कर गया बरबाद
उसे इश्क़ मुबारक|
आशिक़ा 'तन्हा'
सफ़ेद लिबास
आज मैं क़फ़न में लिपता हुआ हूँ, फिर वह रोता क्यों है?
- फ़राज़
Friday, April 2, 2010
Sunday, March 28, 2010
Silence
scintillate and fade away -
but your silence
like dark matter
heavily lingers on.
- Max
Prerna
prevarication-
prone,
previously prattled
prologues, primly
printing prognostic
predictions.
Provost Pritchard
prevented
proclamation :'
- Max
Neha
nitwits. Nerds 'n
nincompoops
never need nuptial
negotiations, 'n
Neha nets nettled
newts.
- Max
Songs
heart-broken
canary trilling
away or an injured
cat yeowling. But
half my songs are
intrinsic. The
others are
triggered.
- Max
Thursday, March 18, 2010
भूले हैं रफ़ता रफ़ता
किश्तों में ख़ुदख़ुशी का मज़ा हमसे पूछिये|
- आशिक़ा 'तन्हा'
जब रात सो जाती है
और मसरूफ़ रूहें
ढूँढ़ती हैं अपनी पहचान,
वह महफ़ूज़ से
सम्भलती है
ज़िन्दगी के अहसान
- नुज़्हत
लाज आती है
कहीं तुम ग़ुस्सा न हो,
डर लगता है इशारों से,
कहीं तुम ग़लत न पढ़ लो|
वादे तो तब होती हैं जनाब,
जब भी लाज की बातें होती हैं.
इन्तेज़ार में जी लूँ पूरी ज़िन्दगी
इक्रार करने में डर जो लगता है|
- चैत्रा प्रसाद
Monday, March 15, 2010
साया
जो मौसम की बेतुकी हरकतों
का मोहताज नहीं
This is Max's Benediction to me!
यह अश्क़ नहीं
जिहाद जो पुकारी है उसने मेरी अधूरी इनसानियत पे
- मुश्ताक़
काश दिल को
तमाम उम्र एक ख़ालिश बयाँ मगर होती,
ख़ाकसे ढेर को कोई न टटोले, पर
यह दकह, यह जलन अयान लहर होती
- मुश्ताक़
मुक़ाबला रहा है
और हादसा क्यों न हो सदमात के साथ,
हरफ़न मौला हर खु खुश,
यह कफ़िला क्यों न हो बरसात के साथ
- मुश्ताक़
तेरी गोद में
सितारे पीछे हो जाते हैं,
बदन चमन सारा बन जाता है,
चहरा बाग़ जैसे महकता है,
ग़म सारे धुआँ हो जाते हैं,
दर्द के बादल छँट जाते हैं,
तेरी गोद में सर रखते ही -
सारा आलम जन्नत हो जाता है.
आशिक़ा 'तन्हा'
उस्ताद और शागिर्द
ए महबूब यह क्या इनसाफ़ तूम्हारा,
ज़रा सी गुस्ताख़ी की सज़ा
इस वफ़ा-ए-ज़िन्दगी को मिली|
- रामेश
यह उस्ताद ने अलाप, जोड़, झाला पेश किया:
जानेमन, ज़रा सी ग़ाफ़िलियत के आवेज़ में
वफ़ा-ए-ज़ीस्त का खात्मा,
वाक'ई संगदिल सनम हो तुम!
माना कि ज़रा सी की हमने गुस्ताख़ी,
पर जुर्माना वफ़ा-ए-ज़ीस्त,
ए पत्थर के सनम?
मेरी मासूम ग़लती और आपके ख़ौफ़नाक ज़लज़ले
अपनी नादानियत से लिपटकर काँप रहा हूँ मैं
हुई हमारी ज़रा सी चूक,
आई तुम्हारी सज़ा-ए-दुख
ए संगदिल सनम,
गई हमारी पशेमनी झुक
वफ़ा से लब्रेज़ मेरा जनम,
दया से परहेज़ मेरे सनम,
ज़रा सी चूक जाने अनजाने और,
सज़ा हैरत अंगेज़, फूटे करम!
मेरी महीन सी ग़लती और
सर कलम करने पर
उतर आते हैं वह,
उनकी हर ख़ता
महज़ एक अन्दाज़ है
- मुश्ताक़ अली ख़ाँ बाबी
Thursday, March 11, 2010
Monday, March 1, 2010
तराज़ू / ترازو
एक तरफ़ झूठ की बुनियाद पर खड़ी इमारतें
तो दूसरी तरफ़ क़तरे क़तरे को मॊहताज ईमान
मुश्ताक़
زندگی کے ٹیڑھے ترازو میں
ایک ترف جھوٹھ کی بنیاد پر کھڑی یمارتےں
تو دوسری ترف قترے قترے کو محتاج ایمان
مشتاق
तराज़ू / ترازو
एक तरफ़ आपके झूठे वायदे
दूसरी तरफ़ यह झुलसती प्यास
मुश्ताक़
زندگی کے ٹیڑھے ترازو میں
ایک ترف آپکے جھوٹھے وایدے
دوسری ترف یہ جھلستی پیاس
مشتاق
तूफ़ानों से पेश्तर / توفانوں سے پیشتر
कहीं यह तूफ़ानों से पेश्तर सुकून तो नहीं?
मुश्ताक़
آجز آ گئے ہم آپکی خاموشی سے
کہیں یہ توفانوں سے پیشتر سکون تو نہیں
مشتاق
इल्ज़ाम / الزام
जो इस शराफ़त से इल्ज़ाम मेरी बेगुनाह गर्म साँसों पे लगाते हैं
आशिक़ा 'तन्हा'
‘تنہا‘ ملتے ہی بےایمان ہو جاتے ہےں ارادے انکے
جو اس شرافت سے الزام میری بیگناہ گرم سانسوں پے لگاتے ہےں
آشقا ‘تنہا‘
Saturday, February 27, 2010
ख़्वाब / خواب
پھر سے زلزلہ کس کے ازق و آب
پوشیدہ پیچیدہ زندگی کا انداز
مل کے یوں گلے بس دیکھو خواب
مشتاق
दिल के वलवले ज़ीस्त के पेच ओ ताब
फिर से ज़लज़ले किसके अश्क ओ आब
पोशीदा पेचीदा ज़िन्दगी का अन्दाज़
मिलके यूँ गले, बस देखो ख़्वाब
मुश्ताक़
ओ सितमगार / او ستمگار
दिल को तसल्ली हो जाती हसीनतर सपनों से, ओ सितमगार
मर मिटने के बाद भी कभी याद कर लेंगे, ओ सितमगार
रूह को हमारी ही सही, राहत तो मिल जाती, ओ सितमगार
جاتے جاتے ایک نظر ادھر بھی دیکھ لیتے ، او ستمگار
دل کو تسلٌی ہو جاتی ہسینتر سپنوں سے ، او ستمگار
مر مٹنے کے بعد بھی کبھی ےاد کر لینگے ، او ستمگار
روہ کو ہماری ہی سہی ، راہت تو مل جاتی، او ستمگار
سفر / सफ़र
انہےں میرے جنازے میں شامل ہونے کے ہم ہق نہیں دیتے
- نزہت
ज़िन्दगी के सफ़र में जिन्हें कदम मेरे साथ चलने की क़ाबिलियत नहीं
उन्हें मेरे जनाज़े में शामिल होने के हम हक़ नहीं देते
- नुज़हत
Friday, February 26, 2010
آپ کے وایدے اور دھئں کی لکیر ،
ایک ہلکی سی بو چھوڈکر
لمہوں میں گھل جاتے ہےں
- مشتاق
आपके वायदे और धुएँ की लकीर
एक हलकी सी बू छोड़कर
लम्हों में घुल जाते हैं
- मुश्ताक़
ज़िन्दगी / زندگی
ہوکر تار-تار بھی ، سل جاتی ہے زندگی ،
رکھتی ہے موت کو ہتھیلی میں بیفکر ،
سو کر جاگتے ہی کھل جاتی ہی زندگی ۔
- مشتاق
ठोकर लगते ही, हिल जाती है ज़िन्दगी,
होकर तार-तार भी, सिल जाती है ज़िन्दगी,
रखती है मौत को हथेली में बेफ़िक्र,
सोकर जागते ही खिल जाती है ज़िन्दगी
- मुश्ताक़
जज़्बात / جزبات
یا روٹھے بچٌہ سے جھوٹھ بولنا ،
کتنا آسان ہے آپ کے لئے !
- مشتآق
जज़्बात को अल्फाज़ में ढालना,
या रूठे बच्चे से झूठ बोलना,
कितना आसान है आपके लिए!
- मुश्ताक़
Naivete
as naivete
is a minefield.
- Max
Mannequins are
muted intelligence.
- June Bug
Bimbettes are
living mannequins.
- Max
Silent Waltz
drifts across
like a sweet melody,
the orchestra
of spoons and utensils
playing in the kitchen,
a passionate cook's
brilliant duel with food,
silent waltz
of the breeze with the curtains,
jazzes up a morbid soul
with a smile.
- Nuzhat
Sunday, January 24, 2010
पत्थर
मन्दिर जाकर भगवान नहीं मिलता|
पत्थर तो लोग इसलिए पूजते हैं,
क्योंकि विश्वास के लायक इनसान नहीं मिलता|
On Life
- Max
रू-ब-रू
अब समझ आया यारों जाविदा रूह का राज़,
जब हम उनसे रू-ब-रू मिले|
- आशिक़ा 'तन्हा'
(Now on meeting him, I realized the secret of the blazing soul,
the mere mention of whose name spreads fragrance through assemblies of poets.)
दरिया
क्यों न दीमाग़ बार हा खो जाए
क्यों न दिल के टुकड़े हज़ार हो जाएँ,
जज़्बात ओ अल्फाज़ का दरिया बहता रहेगा
- मुश्ताक़
दोस्ती
रूठकर भी ख़फ़ा न रह सकोगे
हम दोस्ती जही कुछ ऐसी निभाएँगे
कि आप कभी आल्विदा न कह सकोगे
- आशिक़ा 'तन्हा'
Six reasons why Indians can't be terrorists
2) With free food and drinks on the plane we forget why we're there.
3) We would fight over each other for a media photograph with the hostages.
4) We can't keep a secret. We would have told everyone a week before doing it.
5) We always talk loudly and bring attention to ourselves.
6) We would have postponed the mission because of a cricket match!
On Love
આબરૂ
સજ્જન કેરો સાથ
લજ્જા ગયી જો આખ ની
ફરી ન આવે હાથ
- અજ્ઞાત
(Most exalted is honour,
always a consort of genteel
honor lost equal lakhs
never to be recaptured)
रिश्ता
क्यों तेरी जुदाई मुझे उदास कर जाती है?
क्या रिश्ता है मेरा और तेरा,
जो हर पल तेरी याद मुझे 'तन्हा' कर जाती है?
अशिक़ा 'तन्हा'
Black hole
sad facing consequences, torn apart by wants,
empty after fulfilment, joyless when dreamy,
indifferent to sympathy, scathed by taunts.
Disenchanted on attaining, hopeless facing gloom,
Corroded by ennui, foxed by duality,
Let down horribly, erasing bliss and bloom,
Slip ping when guarding individuality.
Troubled wrestling ghouls, frightened surfacing,
tired upholding a smile, better at grimacing,
knocked cold by memories, heart heavy and racing.
aghast at aborted ambitions, livid showcasing.
At the centre of it all, happy on a roll,
lies an obscenely insatiable black hole.
- Max Babi
તરસૂ છૂ
તારો સ્વર સમ્ભલવાને તરસૂ છૂ,
ખોટી માન્યતા છૅ આ તારી,
હૂ તને પમવા ને નહી...
તને ચાહવા ને તરસૂ છૂ
હર્ષલ પંડ્યા
(To see your face I yearn,
to hear your voice I yearn,
You hold a wrong conviction,
It is not to possess you
but to love you I yearn.)
How to write poetry - a lesson from Max
وہ سےاہی جسمےں آپ کی تعاریف لکھی ہے،
یا وہ جسمےں آپ کی تسویر بنی
(कौनसी ज़्यादा ख़ुशक़िस्मत
वह सियाही जिसमें आपकी त`आरीफ़ लिखी है,
या वह जिसमें आपकी तसवीर बनी?)
رامیش-
यह मेरा ख़्याल था, जिसे उस्ताद ने शायरी में तबदील किया
خشقسمت ہے سیاہی جو مشکور تعارف الفاز آپ کی
یا پھر وہ جو ممنون تسویر آپ کی
(ख़ुशक़िस्मत है सियाही जो मशकूर ए त'आरुफ़ अल्फ़ाज़ आपकी
या फिर वह जो ममनून ए तसवीर आपकी?)
خشقسمت ہے سیاہی لکھے جو الفاز تعارف آپکے
یا بخشے جو جان تسویر کو آپ کی
(ख़ुशकिस्मत है सियाही लिखे जो अल्फ़ाज़ ए त'आरुफ़ आपकी
या बख़्शे जो जान तसवीर को आपकी?)
خس نسیبی کشمکش میں ہے ، کسے چوم لوں ،
وہ سیاہی جسنے تمہارا شباب و نخار الفاز میں قید کیا ہے،
یا وہ تسویر جسنے تمہارا روخ روشن کا سایا اتارا ہے
(खुशनसीबी कशमकश में है, किसे चूम लूँ -
वह सियाही जिसने तुम्हारा शबाब ओ निख़ार अल्फाज़ में क़ैद किया है,
या वह तसवीर जिसने तुम्हारा रूख़ ए रोशन का साया उतारा है?)
مشتاق -
Friday, January 8, 2010
Danger
- Max
Walking
- Schopenhauer
Opportunity
the optimist sees opportunity in every difficulty.
- Max
Happiness
the throbbing lifeline of my creative instincts.
What good is a tongueless poet?
- Max
Thursday, January 7, 2010
गुल / گل
बस यह ह के, क़ब्र पे खिला हूँ
- अह्मद नदीम कसमी
گل کی تو ہے سب صفت مجھمےں ،
بس یہ ہے کہ ، قبر پے کھلا ہوں
- احمد ندیم کسمی
रोज़ एक नयी... / روز ایک نئی
क्या जाने कैसी चाहत है आपसे,
दोस्त तो बहुत हैं कहने को,पर दिल को
न जाने कैसी राहत है आपसे
आशिक़ा 'तन्हा'
روز ایک نئی شکایت ہے آپسے ،
کیا جانے کیسی چاہت ہے آپسے ،
دوست تو بہت ہےں کہنے کو ،
پر دل کو ناجانے کیسی راحت ہے آپسے
آشقا ‘تنہا‘