बरहा तुम्हारी चुप्पी
घनी रात बनकर
छा जाती है|
तबतबतुम्हारे
हँसते अल्फ़ाज़
जुग्नू से फुदककर
अन्धेरे में
घुल जाते हैं|
वक़्त से शिकस्ता
यादें जवान होते ही,
फैल कर अफ़साना
बनती हैं|
ख़यालों से
महीनतर है हमारा
यह नाज़ुक रिश्ता|
- मुश्ताक़
(बरहा - often; जुग्नू - firefly; फुदकना - to frisk around; शिकस्ता - defeated; महीनतर - finer)
Thursday, April 8, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment