आँखें मून्द लूँ तो एक चहरा नज़र आता है,
आँखें खोल दूँ तो एक सहरा नज़र आता है,
पलक झबक का फासला है सुख और दु:ख के दर्मियाँ,
सलाख़ें मोड़ दूँ तो एक पहरा नज़र आता है
आला दीमाग़ शोला सा दहक उठे जिसका वही,
आँखें मूँद लें तो एक बहरा नज़र आता है
- मुश्ताक़
Monday, August 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment