कुछ इस तरह मैं तुम्हें
अपने साथ ले चला हूँ
जैसे मेरे वजूद में
एक ज़बरदस्त सूरख हो,
एक ख़लिश जो परदा-नशीन
और ख़्वाबिदा हो|
क्यों न उम्र सितम ढाये,
बुज़ुर्गी खण्डर कर दे
मेरी शक़्सियत को,
तुम्हारा शबाब मुझे
अन्दर से झुलसता रहेगा|
- मुश्ताक़
Monday, April 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment