मेरे ख़्वाबिदा ज़हन पे बर्क़ गिराओ, यह हक़ है तुम्हें;
मेरे फूलों से नाज़ुक सपनों पे बर्फ़ जमाओ, यह हक़ है तुम्हें|
सन्नाटे सफ़ेद चादर से फैलकर जज़बातों का गला घोंटें
तब तसव्वुर-ओ-हक़ीक़त में फ़ासले मिट जाते हैं,
दर्द एक हद के पार बढ़ चल तो आदतुन मजबूरी बन जाता है|
मेरे ज़हन में ख़्वाबिदा अरमानों को जगाओ, यह हक़ है तुम्हें;
मेरे ख़्वाबों में पयवस्त ख़्वाहिशें बहलाओ, यह हक़ है तुम्हें|
- मुश्ताक़
Thursday, October 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment