'आह, वो तुमसे प्यार करती है'
यह तीखे अल्फ़ाज़ समझो
आतिशफ़िशान की
ख़ाक़ का वरक़ उखाड़ चले|
तुम तो भीगी रात में
घुल गयीं, और उसने कहा,
'उसकी आँख में तुम्हारे लिए
मान के अलावा बहुत कुछ है'|
बेनूर आँखवाला में,
जवाब टटोलता रहा हूँ|
- मुश्ताक़
Tuesday, October 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment