जब कभी जज़बात के बादल बरसते हैं
तब कभी अरमान के दामन सुलगते हैं|
घमासान जंग छिड़ते हैं ज़हन में
तब कभी अल्फाज़ के साँस फुलते हैं||
सुकून की चादर फैलती है चाँदनी की तरह
तब यहीं सदमात के सामान खुलते हैं|
ज़ीस्त बयान करें भी तो कैसे 'मुश्ताक़'
जब कभी ख़यालात के आयाम उलझते हैं||
- मुश्ताक़
Tuesday, October 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment