भुलाता लाख हूँ लेकिन बराबर याद आते हैं एलाही,
तर्क-ए-उल्फ़त वह क्यों कर याद आते हैं?
ना छेड ए हमनशीन कैफ़ियत-ए-सहबा के अफ़साने,
शराब-ए-बेहुदी के मुझको साग़र याद आते हैं|
नहीं आती तो याद उनकी महीनों तक नहीं आती,
मगर जब याद आते हैं, तो अकसर याद आते हैं|
हक़ीक़त खुल गयी हसरत तेरे तर्क-ए-मुहब्बत की,
तुझ को तो अब वह पहले सी भी बढ़कर याद आते हैं|
- हसरत मोहानी
(पाकिस्तानी शा`यर, जिनके
"दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं,
एक दिलरुबा है दिल में जी हूरों से कम नहीं"
को महदी हसन ने ज़ुबाँ दी है)
Tuesday, November 15, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment