उसने दिन रात मुझको सताया इतना
कि नफ़रत भी हो गयी और मोहब्बत भी हो गयी|
उसने इस नज़ाकत से मेरे होंठों को चूमा,
कि रोज़ा भी न टूटा और इफ़तारी भी हो गयी|
उसने इस तरह से मुझसे मोहब्बत की
के गुनाह भी न हुआ और इबादत भी हो गयी|
मतपूछो उसके मोहब्बत करने का अन्दाज़ कैसा था,
उसने इस शिद्दत से सीने से लगाया
कि मौत भी न हुई और जन्नत भी मिल गयी!
- अनजान
Tuesday, September 13, 2011
बेढड़क खेलता था मैं
बेढड़क खेलता था मैं यूँही जब तक हारा न था,
हौंसला बढ़ाता गया मेरा यूँही, और कोई चारा न था,
वह ही दुशमन खड़ा हुआ जिसे कभी मारा न था|
मीजाज़े गर्म क्या नापते हम, अब शीशी में पारा न था,
चाक गिरेबान ज़िन्दगी रही, कभी नसीब सवारा न था,
हावी रहा संग दिल ज़माना, एक लम्हा चैन गवारा न था|
ख़ुशहाली बनी रही आगे, उबलता ज़मीर थारा न था,
निख़ार आया भी जब ज़ीस्त पे उसमें, जोशे बहाराँ न था,
हिसाब क्या ख़ाक़ करते मुश्ताक़, भटकी नाव का किनारा न था|
- मुश्ताक़
हौंसला बढ़ाता गया मेरा यूँही, और कोई चारा न था,
वह ही दुशमन खड़ा हुआ जिसे कभी मारा न था|
मीजाज़े गर्म क्या नापते हम, अब शीशी में पारा न था,
चाक गिरेबान ज़िन्दगी रही, कभी नसीब सवारा न था,
हावी रहा संग दिल ज़माना, एक लम्हा चैन गवारा न था|
ख़ुशहाली बनी रही आगे, उबलता ज़मीर थारा न था,
निख़ार आया भी जब ज़ीस्त पे उसमें, जोशे बहाराँ न था,
हिसाब क्या ख़ाक़ करते मुश्ताक़, भटकी नाव का किनारा न था|
- मुश्ताक़
दाग़ मेरे दामन के
दाग़ मेरे दामन के धुले न धुले,
नेलकियाँ मेरी तराज़ू में तुले न तुले,
आज ही गुनाहों से कर लूँ तौबा,
ख़ुदा जाने कल मेरी आँख खुले न खुले
- अनजान
नेलकियाँ मेरी तराज़ू में तुले न तुले,
आज ही गुनाहों से कर लूँ तौबा,
ख़ुदा जाने कल मेरी आँख खुले न खुले
- अनजान
Subscribe to:
Posts (Atom)