Wednesday, February 16, 2011

दोस्त

दोस्त वह नहीं जो आपके काम आए,
दोस्त वह है जो आपकी टीशर्ट माँग कर ले जाय
और कभी वापस न दे...
दोस्त वह नहीं जो आपको ट्रीट दे...
दोस्त वह है जो आपके घर आए और कहे
"आज जो पका है जल्दी से ले आ"...
दोस्त वह नहीं जो फ़ोन करके मिलने आए...
दोस्त वह है जो घर के सामने आ के मेसेज करे
"कमीने बाहर आ"
दोस्त वह नहीं जो आपके जनाज़े में आए...
दोस्त वह है जो क़ब्र पे टीशर्ट ले के आए और कहे
"ले नहीं चाहिये तेरा अहसान,
चल उठ और मेरी दोस्ती वापस कर"

- अनजान

No comments:

Post a Comment